New Ad

पति की बरामदी के लिए दर-दर ठोकरें खाती अबला 

0

 

 

  कन्नौज l नारी सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार एक ओर विभिन्न कार्यक्रमों को चला कर उन को सफल बनाने को तत्पर दिखाई देती है वही आज भी भ्रष्ट तंत्र के चलते एक पीड़ित महिला अपने पति की सलामती और उसके बरामदी  के लिए दर-दर ठोकरें खाती पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय के लिए गुहार लगाती नजर आई
 बताते चलें जनपद कन्नौज के कस्बा गुरसहायगंज मोहल्ला किदवई नगर निवासी शबनम बेगम पत्नी जुबेर जिसका पति 11 महीने पहले मोहल्ले के ही नन्हे लाल पुत्र अली बख्श द्वारा आइसक्रीम के धंधे के लिए चेन्नई ले जाया गया था 8 महीने तो सब ठीक ठाक चला उसके बाद दो  महीने से पीड़िता की पति से उक्त लोगों द्वारा बात भी नहीं कराई गई ना ही रुपए पैसे कुछ दिए गए जिससे पीड़िता के छोटे-छोटे 5 बच्चों और उसका जीवन यापन करना दुश्वार हो गया इस बाबत जब पीड़िता नन्हे लाल के भाई पुन्नी  उर्फ़  अलीमुद्दीन से पति के बारे में पूछताछ और उनसे बात करने के लिए कहने को गई तो उन लोगों ने उसके साथ बुरा भला बर्ताव किया और पति से बात ना कराने की बात कही और  कहा तुम्हें जो करना हो कर लो जाकर और पीड़िता को भगा दिया इस बाबत पीड़िता ने अपने संबंधित थाने में प्रार्थना पत्र भी दिया जिस पर कोई सुनवाई नहीं की गई उसी के चलते आज पीड़िता न्याय की गुहार लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के दर पर पहुंची जहां उसे पूरा विश्वास है कि उसको नवांग तो पुलिस अधीक्षक कुमार अनुपम सिंह द्वारा न्याय दिलाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.