New Ad

एबीएसए जैनेन्द्र ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

0

दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन

 

बाराबंकी : शहर के नगर संसाधन केन्द्र में आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, ‘समृद्ध‘ हस्त पुस्तिका (रिमिडियल टीचिंग प्लान), प्रिन्टरिच मैटेरियल एवं गणित किट पर आधारित दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण का शुभारम्भ नगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार द्वारा नव निर्मित नगर संसाधन केन्द्र का फीता काटकर एवं सरस्वती माता की प्रतिमा पर मल्यापर्ण कर किया गया।

 

प्रशिक्षण के प्रथम दिवस के अवसर पर जैनेन्द्र कुमार ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों से पूरी निष्ठा व लगन के साथ अपने विद्यालय में जाकर शिक्षण कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया तथा उनके द्वारा यह भी बताया गया कि सभी आज से ही एकजुट होकर लग जाना होगा। जिससे प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मद्द मिलेगी। प्रशिक्षक के रुप में आये एआरपी ऋषि वर्मा, एआरपी अरुण कुमार वर्मा तथा एआरपी मंजुला सिंह ने छोटी छोटी गतिविधियों के द्वारा ऐसी बहुत सी टिप्स दी जिससे कक्षा का वातावरण रुचिकर बनाया जा सके।

 

एसआरजी पदुम्जा त्रिपाठी ने रोचक ढंग से अध्यापकों को शिक्षण शैली कराने की बात कही तथा उन्होने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि जमाना आगे जा रहा है। ऐसे में नई नई तकनीकों का सहारा लेकर हम नई सोच की तरफ बच्चों को ले जा सकते हैं। इसके बाद उन्होने अध्यापिकों से अपील की कि वह अपनी कक्षा को प्रिन्टरिच बनाये जिससे बच्चों की रुचि बढ़ेगी। इस अवसर पर सेवानिवृत प्र.अ. जहीर, शिक्षा मित्र शैलेन्द्र कुमार शर्मा, अलीमुद्दीन, नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पुनीत, संदीप, अविनाश, नेहा, प्रवेश, चाँद, समस्त शिक्षक सहित पाँच संकुल शिक्षक भी मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.