बाराबंकी : शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी योग सोशल सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने कोविड -19 लक डाउन महामारी में सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया तथा उनका मनोबल बढ़ाया।
नगर के खंड शिक्षा अधिकारी नगर जैनेंद्र कुमार ने उनसे मुलाकात की। इस अवसर पर सामाजिक समस्याओं एवं विभिन्न शैक्षिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इस मौके पर बोलते हुए जैनेंद्र कुमार ने बताया कि प्रहलाद मोदी एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समाजसेवा में गहरी रुचि रखते है। प्रधानमंत्री के भाई होने के बावजूद वह बेहद ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिवार ने कई दशक पहले ही स्वीकार कर लिया था कि नरेंद्र मोदी का जीवन राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित है।