New Ad

एबीवीपी ने विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में किया बजट सत्र 

0

लखनऊ : प्रदेश सरकार पहले दिन से ही राज्य की इन्फ्रास्ट्रक्चर व्यवस्था को विकसित करने में प्रयासरत है। यह बाते मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के असिस्टेण्ट प्रोफेसर किशोरीलाल ने कही। किशोरी लाल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रान्त की तरफ से एलयू के नवीन परिसर में आयोजित बजट चर्चा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बजट में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए 1107 करोड़ रुपये, गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 7689 करोड़ रुपये, सडक़ और पुलों के लिए 12,441 करोड़ एवं 13 जिलों में नए मेडिकल कॉलेजों के लिए 1950 करोड़ रुपए सरकार द्वारा आवंटित करा जाना अत्यंत सराहनीय है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एबीवीपी के प्रांत मंत्री अंकित शुक्ला भी मौजूद रहे। अंकित ने कहा कि इस बजट के माध्यम से राज्य सरकार ने एक नवीन प्रयोग करने का प्रयास किया है। हर मंडल में राज्य विश्वविद्यालय खोलना, खेल विश्वविद्यालय की स्थापना, मेडिकल कालेज की स्थापना व प्रयागराज में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की स्थापना शिक्षा क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेगी।

मुस्कान उपाध्याय ने कहा कि इस बजट के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा छात्रों को संस्कृति से जुड़ा रखते हुए उन्हें आधुनिकता की ओर अग्रसर करने का प्रयत्न किया जा रहा है। सरकार द्वारा गुरुकुल पद्धति को बढ़ावा देने के साथ ही साथ टैबलेट के माध्यम से प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए प्रतियोगी छात्रों को नि:शुल्क टैबलेट प्रदान कराने की बता कही गयी है जो स्वागत योग्य है। अरविंद पंवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के गांव-गांव को आधुनिक बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिकतर गांव को डिजिटल विलेज बनाने का राज्य सरकार का प्रयास अत्यंत सराहनीय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.