
हरदोई : त्रिपुरा में विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे सदयस्ता अभियान के दौरान त्रिपुरा अभाविप के नगर मंत्री सिबाजी सेन गुप्ता को जिहादियों द्वारा चाकू घोपकर जानलेवा हमला किये जाने के विरोध में तिर्वा कुल्ली इकाई द्वारा तेरवाकुल्ली चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया, व दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने की मांग की गयी। इस अवसर पर नगर मंत्री नीरज कुशवाहा ने कहा, इस घटना से देशभर का छात्र समुदाय आक्रोशित है तथा घोर भर्त्सना करता है। साथ ही उन्होंने दोषियों को जल्द सज़ा दिलाने की मांग भी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व नगर मंत्री मल्लावां आयुष मिश्रा, नगर मंत्री नीरज कुशवाहा , अनिल राजपूत , सुजीत राजपूत नितिन राजपूत, ओमप्रकाश राजपूत, सतीश सिंह चंदेल, सोनपाल राठौर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।