संभल; हिंसा में नामजद आरोपी बनने के बाद अब समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर्रहमान बर्क की और मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब सपा सांसद बिजली चोरी के आरोपों से घिर गए हैं. मंगलवार को उनके आवास से पुराना मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर भी लगाया गया. जानकारी के मुताबिक सपा सांसद के आवास पर एसी कूलर समेत तमाम उपकरण लगे हैं, लेकिन पांच महीने का बिजली बिल जीरो आया है. जिसके बाद अब विभाग पुराने मीटर की जांच करवा रहा है. अगर जांच में गड़बड़ी मिली तो उनके ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज हो सकती है
सांसद जिया उर्रहमान बर्क के नाम पर दो किलोवाट. नया स्मार्ट मीटर लगने पर सपा सांसद के पिता ममलुकु उर्रहमान बर्क ने कहा कि इसमें नया क्या है. मोहल्ले में सभी के यहां स्मार्ट मीटर लग रहा है. हमारे यहां भी लगा है. बिजली चोरी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि बिजली चेकिंग, मंदिर-मस्जिद विवाद को सुई का फावड़ा न बनाये. उन्होंने कहा कि अगर नोटिस मिलेगा तो जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर के हालात सही हैं,
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस वर्ष जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर माह में एक भी यूनिट बिजली की खपत नहीं हुई है. जून में मात्र 13 यूनिट बिजली खर्च हुई है. सबसे ज्यादा बिजली की खपत अप्रैल में 35 यूनिट की हुई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जांच रिपोर्ट के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी.
वहीं सांसद जिया उर्रहमान बर्क ने बिजली चोरी के आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि बिजली का बिल नियमित रूप से जमा कराया गया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई नोटिस मिलता है तो कानून का रास्ता अपनाया जाएगा. फिलहाल बिजली मीटर की जांच करवाई जा रही है, अगर चोरी की बात सामने आती है तो बिजली चोरी की FIR दर्ज होगी.