बाराबंकी : निंदूरा चैराहे पर स्थित एक होटल में गैस सिलेंडर से आग लग गई। आग देख इस पास लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक इस आग में हजारों का सामान जलकर राख हो गया। कुर्सी थाना क्षेत्र खरिहानी गांव निवासी संतोष यादव निंदूरा चैराहे पर होटल खोल रखा है। मंगलवार सुबह वह चाय बनाने के लिए गैस सिलेंडर जलाने लगा ।इसी दौरान गैस सिलेंडर लीकेज होने के चलते उसमें आग लग गई।आग लगने की जानकारी होते मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस पास लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग बुझती इस आग में हजारों का का सामान जल कर राख हो गया।