New Ad

नई गाइडलाइन के अनुसार दुकानें बन्द करने की समयावधि तय करे प्रशासन – बसन्त सिंह बग्गा

0 177

रायबरेली :  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। व्यापारियों ने दिये ज्ञापन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 15 अक्टूबर, 2020 से राज्य के सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार खुल जायेंगे, किन्तु रायबरेली प्रशासन द्वारा रात्रि 9ः00 बजे के बाद जनपद के होटल, रेस्टोरेन्ट, बेकरी, मिठाई की दुकानें, आइसक्रीम पार्लर की दुकानें तथा बाजार बन्द करवा दी जाती हैं, जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है।  बग्गा ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि कोविड-19 में जारी नई गाइडलाइन के अनुसार दुकानें बन्द करने का निश्चित समय तय किया जाये, जिससे व्यापारी शान्तिपूर्ण ढंग से अपना व्यापार कर सकें

प्रांतीय संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि कोरोन काल में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बन्द रखे, अपने अधीनस्थ को पूर्ण वेतन दिया, विद्युत बिल भी अदा किया गया, इसके बावजूद व्यापारी को निश्चित समय के उपरान्त दुकान बन्द करने में एक मिनट का समय भी ज्यादा लगता तो पुलसिया कहर का सामना करना पड़ता।  रस्तोगी ने कहा कि व्यापारी सम्मान से व्यापार करना चाहता है किन्तु यदि उसके सम्मान को ठेस पहुँचायी गयी तो बर्दास्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज गुप्ता, अतुल श्रीवास्तव, संजय पासी, सत्यांशु दुबे, अनुज त्रिवेदी, मो0 शाकिब कुरैशी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.