New Ad

लेखपालों को आपदा प्रबंधन का मिला प्रशिक्षण

0

 

बस्ती  : जिला ग्राम्य विकास संस्थान के कार्यालय परिसर में बस्ती सदर व संतकबीरनगर के लेखपालों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। सामाजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के चेयरमैन एवं रेडक्रास ट्रेनर रंजीत श्रीवास्तव ने लेखपालों को वे तरीके बताये जिससे मुसीबत में लोगों की जान बचाई जा सके।

उन्होने लेखपालों को दिल का दौरा पड़ने, हाथ पैर कट जाने या टूट जाने, शॉक लगने, पानी में डूबने, सांस रूक जाने, जलने, सांप, कुत्तों व बंदरों के काटने पर दिये जाने वाले प्राथमिक उपचार का महत्व और इसके तरीके बताये। साथ ही रेडक्रास सोसायटी के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा प्राथमिक उपचार की जानकारियों से असमय होने वाली मौतों को कम किया जा सकता है। बशर्ते लोग सतर्कता से वे तरीके अपनायें। प्रशिक्षण के दौरान आपदा प्रबंधन अधिकारी रंजीत रंजन, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. विवेक कुमार, फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष डा. एलके पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, रणविजय सिंह, मुकेश कुमार आदि का योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.