
बस्ती : पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम मे जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी शक्ति सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नगर सतानन्द पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में अभियुक्त हर्ष शर्मा पुत्र नरेन्द्र शर्मा निवासी H16/104 टैंक रोड गली नं0 3 बाया नगर करोल थाना प्रसाद नगर नई दिल्ली को 1.225 कि0ग्रा0 गांजा के साथ आज दिनांक 17.03.2021 को समय 20:10 बजे स्थान फुटहिया ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर थाना नगर जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 44/2021 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 दिनेश चन्द्र मिश्र थाना नगर जनपद बस्ती ,हे0का0 भालचन्द्र यादव थाना नगर जनपद बस्ती ,का0 केशव यादव थाना नगर जनपद बस्ती और का0 अनुनय सोमवंशी थाना नगर जनपद बस्ती रहे ।