
मथुरा: वृंदावन स्थित संयुक्ति जिला चिकित्सालय के पास से पुलिस ने संदिग्ध होने पर तीन युवकों को हिरासत में लिया। पूछाताछ में युवकों ने ई-रिक्शा और उनकी बैट्री चोरी करने की बात कबूली। चैकी प्रभारी मनोज कुमार के मुताबिक गश्त के दौरान तीन युवक सदिग्ध लगे पूछताछ में युवको ने बताया कि उन्होंने ई-रिक्शा और बैटरी चैरी की हैं। युवको ने ई रिक्शा और बैटरी बरामद करा दीं। पकडे गये युवकों के नाम सलमान, सोहेल निवासी वृंदावन तथा जीतू निवासी मथुरा शहर हैं।