New Ad

11 माह से फरार यूपी गैंगस्टर का आरोपी गिरफ्तार

0 57

मिल्कीपुर-अयोध्या। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी कृष्णधर उपाध्याय के ऊपर पूर्व में भी थाना कुमारगंज में हेराफेरी करने के मामले में मुकदमा दर्ज है। जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद यूपी गैंगस्टर के तहत मुकदमा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कुमारगंज पुलिस ने यूपी गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहे कृष्णधर उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय शिव कुमार उपाध्याय को थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज शिव बालक, सर्विस लांस सेल उपनिरीक्षक अमरेश त्रिपाठी ,उपनिरीक्षक उमेश कुमार वर्मा, उप निरीक्षक कमलेश साहनी, अपने छठ अभिषेक सिंह, कांस्टेबल मनदीप चौधरी, नरेंद्र कुमार, अनुज कुमार, गुड्डू गौड, कुलदीप कुमार ,महिला कांस्टेबल यमुना देवी ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा कुमारगंज के बवां मोड़ के पास से गिरफ्तार कर थाने ले गई।जहां उस पर विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न्यायालय भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज शिव बालक ने बताया कि कृष्णधर उपाध्याय के खिलाफ वर्ष 2021 में मुकदमा अपराध संख्या 277,278,262,263/2021 धारा 406,420,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।जिलाधिकारी अयोध्या की संस्तुति के बाद मुकदमा अपराध संख्या 36/22 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी की पुलिस को 11माह से तलाश थी, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हो जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बवां मोड़ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.