New Ad

ठगी का आरोपी, विदेश में नौकरी दिलाने नाम पर करता था ठगी

0

अयोध्या : विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी पासपोर्ट व वीजा देकर लोगों से धन उगाही करने वाले आरोपी को थाना पटरंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से मोबाइल व पीड़ितों के पासपोर्ट और विभिन्न दुकानों के विजिटिंग कार्ड सहित 2220 रुपये नकद बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।आरोपी की पहचान फरहान शेख (27) निवासी नन्दाव थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ के रूप में हुई है। फरहान व आजमगढ़ के देवगांव के बबलू उर्फ जिया खान के गिरोह में था, जिसमें ये लोग भोले भाले लोगों को विदेश में नौकरी का झांसा देकर दूसरे के खातों में पैसा मंगा लेते हैं।

उन लोगों को फर्जी वीजा व फर्जी टिकट दे दिया जाता है, जिसमें लोग एयरपोर्ट से ही वापस आ जाते थे। ये लोग अपनी पहचान छिपाकर दिल्ली, मुम्बई से कार्य करते थे।समय समय पर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, लखनऊ, अयोध्या आया करते थे, जिससे नये लोग मिल जाते थे। उक्त प्रकरण में बबलू उर्फ जिया खान को पहले ही पटरंगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी से 6 पासपोर्ट, विभिन्न ट्रैवेल्स कंपनियों के 10 विजिटिंग कार्ड ववव गल्फ ट्रैवेल एजेंसी के 14 स्टीकर, दो मोबाइल फोन व 2220 रुपये बरामद हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.