उत्तर प्रदेश : लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं 5 साल तक भगवाधारी नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा माता लक्ष्मी को लेकर दिए गए बयान पर गहरी नाराजगी जताते हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा नेता को मुंह की बवासीर होने की बीमारी होना बताई है। मंगलवार को कांग्रेस के बड़े नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व भगवाधारी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा माता लक्ष्मी के अस्तित्व पर उठाएं गए सवाल के बयान पर गहरी नाराजगी जताई है
"एक धर्म को रोज गाली देने वाले व्यक्ति के बोलने पर ही पाबंदी लगा देनी चाहिए"
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने X पर अपनी पत्नी की पूजा करते हुए तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे… pic.twitter.com/9r8795dvnP
— UP Tak (@UPTakOfficial) November 14, 2023
कांग्रेस नेता ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर की बीमारी हो गई है, जिसके चलते वह कुछ भी अंट शंट बकने लगते हैं। यह मुंह की बवासीर की बीमारी का ही असर है कि पिछले दिनों रामचरितमानस को लेकर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब दीपावली के मौके पर माता लक्ष्मी और गणेश जी को लेकर अपनी अभद्र टिप्पणी की है
#WATCH | On his controversial statement, Samajwadi Party (SP) leader Swami Prasad Maurya says, "I had not spoken about four arms alone, I also spoke about eight arms, ten arms, 1000 arms – no such child has ever been born in the country. If it did happen, I challenge them to tell… pic.twitter.com/inQ2pxipbd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2023
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करते हुए कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बोलने पर तुरंत पाबंदी लगाई जाए, क्योंकि इन्हें हुई मुंह की बीमारी देश में एक बड़ा बवाल खड़ा कर सकती है।