New Ad

 झंडी दिखाकर महिला स्वास्थ्य कर्मियों की रैली को रवाना करते एसीएमओ

0 204

 

 उन्नाव : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सुपरवाइजर, आशाओं के साथ जन जागरूकता रैली निकाली गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तन्मय कक्कड़ ने झंडी दिखाकर रवाना किया ।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं, शिक्षिकाओं, आशाओं व महिला स्वास्थ्य कर्मियों की एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जननी सुरक्षा योजना, किशोरी स्वास्थ्य, एनीमिया से बचाव ,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ,कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस आदि के माध्यम से सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.