New Ad

पेट्रोल पंपों पर घटतौली हुई तो होगी कार्रवाहीः एसडीएम

0

मथुरा : पेट्रोल पंपों पर रूटीन चैकिंग होगी। पेट्रोल पंपों पर घटतोली होगी तो सख्त कार्रवाही की जाएगी। मंगलवार को शासन के निर्देशों के तहत पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया गया। छाता के गोवर्धन चैराहे पर बनी चाहर पेट्रोल पंप पर छाता के उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल, आपूर्ति निरीक्षक मोहन प्रकाश उपाध्याय, सेल्स ऑफिसर दीपक सारस्वत, वरिष्ठ बाट माप निरीक्षक अनुराग कुशवाह बाट माप निरीक्षक छाता उमेश की संयुक्त टीम द्वारा जांच की गई।

एसडीएम छाता कमलेश गोयल ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार घटतौली को लेकर पेट्रोल पंपों की चेकिंग की जा रही है और यह चेकिंग रूटीन चेकिंग है। छाता के गोवर्धन चैराहे पर बनी चाहर पेट्रोल फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल डीजल की गुणवत्ता और घनत्व वेरिएशन आदि की जांच की गई। जिसमें कोई भी कमी नहीं पाई गई। वहीं एसडीएम छाता ने कहा कि और भी अभी पेट्रोल पंपों की जांच की जाएगी अगर कोई भी कमी पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.