New Ad

एक्शनएड ने बाढ़ पीड़ितों को बांटा सूखा राशन 

महसी के बाढ़ प्रभावित 110 परिवारों को सूखा राशन का किया वितरण

0
बहराइच। जनपद में एक्शनएड असोसिएशन इंडिया द्वारा तहसील महसी के अंतर्गत बाढ़ से प्रभावित 110 परिवारों को सूखा  राशन व एन एफ आई किट का वितरण किया गया एक्शनएड जनपद में पिछले कई सालों से अलग अलग मुद्दों को लेकर कार्य कर रही है जिसमे ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हाकन नामांकन,उपस्थिति व ठहराव के साथ बाल श्रम,बाल विवाह,बाल तस्करी,जैसे मुद्दों पर कार्य करने के साथ साथ प्राकृतिक आपदाओं के समय में एक्शनएड प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावित लोगों/परिवारों के मदद के लिए सदैव तत्पर होता है कोविड19 महामारी के दौरान एक्शनएड ने ऑक्सीजन प्लांट,ऑक्सीजन कंसंटेटर एवम दिव्यांग,लाचार मजदूर,विधवा व ऐसे परिवारों को चिन्हित कर घर घर सूखा राशन किट व सेनीटेरी पैड का वितरण करवाया साथ ही स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऑक्सीजन कंसंटेटर और फिर अभी जब बाढ़ की समस्या आयी तो एक्शनएड ने जनपद के प्रभावित क्षेत्रों के प्रभावित परिवारों को चिन्हित कर सूखा राशन व एन एफ आई किट का वितरण कर रही है जिसके प्रत्येक किट में चावल आँटा,अरहर दाल,सरसो तेल,चीनी,चायपत्ती, नमक,हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर,मिर्चा पाउडर,लाइफबाय, साबुन,सर्फ एक्सल इत्यादि वहीं एन एफ आई किट में  हैंडवाश,मंजन,ब्रश, सैनेटरी नैपक़ीन बर्तन धुलने का साबुन, बाल्टी, मग,तिरपाल आदि का वितरण किया गया,जिसमे 110 परिवारों को ड्राई राशन किट व डिग्निटी NFI किट दिया गया। जिसको ब्लॉक प्रमुख सुधीर यज्ञसैनी,डॉक्टर गुलशन व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अबरार खां द्वारा वितरण किया गया कार्यक्रम में एक्शनएड से जिला समन्वयक विजय शुक्ल, एडीसी अमान खां,ब्लॉक समन्वयक राजिया इदरीस प्रेरक जुबैर,दिनेश, सलमान,अशोक,आदि उपस्थिति रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.