
फतेहपुर : सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव मेंबर ने एक 50 वर्षीय महिला को भी पाजिटिव रक्तदान कर एक मानवता की मिसाल कायम किया। एक्टिव मेंबर विश्वनाथ तिवारी ने बताया कि मरीज बीना देवी पत्नी सुमेर निवासी ग्राम लोटाहा पोस्ट रमवा उम्र 50 वर्ष है जिला अस्पताल फतेहपुर में एडमिट है । मरीज बीना देवी के बच्चे दानी में गांठ होने के कारण डॉक्टर ने मरीज को 3 यूनिट बी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता बताई मरीज के परिवार से दो लोग रक्तदान कर चुके थे और जिला अस्पताल में बी पॉजिटिव ब्लड न होने के कारण मरीज के अटेंडर सुमेर काफी परेशान थे तभी अटेंडर को सर्व फार ह्यूमैनिटी का नंबर मिला जैसे जिला अस्पताल पहुच कर टीम द्वारा केस वेरिफाई किया गया। और केस सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला तुरन्त विश्वनाथ तिवारी जी जो कि ग्राम पहाड़पुर विकासखंड बहुआ फतेहपुर में रहते है तुरंत जिला अस्पताल ब्लड बैंक फतेहपुर पहुचे और मरीज बीना देवी के लिए अपना बी पॉजिटिव रक्तदान किया और मरीज के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की टीम से गुरमीत सिंह, गुड्डू दुबे ब्लड बैंक से अशोक जी, दीपाली ,रमेश भैया,पूजा ,राजू ,नंदकिशोर उपस्थित रहे ।