
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और डिजाइनर नताशा दलाल कल शादी के बंधन में बंध गऐ हैं। शादी में केवल करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल थे। शादी अलीबाग के आलीशान ‘द मेंशन हाउस’ में संपन हुआ
नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और डिजाइनर नताशा दलाल कल शादी के बंधन में बंध गऐ हैं। शादी में केवल करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल थे। शादी अलीबाग के आलीशान ‘द मेंशन हाउस’ में संपन हुआ। दोनों एक दूसरे को बच्चपन से जानते हैं। डिजाईनर नताशा दलाल और अभिनेता वरुण धवन साथ में ही पढ़ाई करते थे दोनो पढ़ाई खत्म होने के बाद फिर से मिले उसके बाद दोनों को अक दूसरे से प्यार हुआ। कई दिनों से यह लोग अक दूसरे को डेट कर रहे थे। कई सालों तक इस रिश्ते को छुपाने के बाद वरुण धवन ने कबूल किया की वह नताशा के साथ रिलेशनशिप में है
वरुण धवन ने शेयर किया फो़टो
आपको बता दें कि वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर भी अपनी शादी का ऐलान करते हुए फोटो शेयर कर दी हैं। उन्होंने दो फोटो शेयर की हैं। एक में वरुण और नताशा शादी के मंडप में बैठकर हंस रहे हैं और दूसरी में दोनों खुशी-खुशी फेरे ले रहे हैं। वरुण ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ”जिंदगीभर का प्यार आज मुकम्मल हुआ। शादी पूरी रीती रिवाज के साथ हुई शादी होते ही अभिनेता वरुण धवन ने रिजॉट के बाहर खड़े रिपोर्टस को बुंदी के लड्डू बांटे।शादी के फोटोज धिड़े-धिड़े वायरल हो रहे हैं। शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से करण जौहर, मनीष मल्होत्रा समेत तमाम हसतीया आए।