अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि अगर वह गलत साबित होती हैं तो पद्मश्री अवॉर्ड लौटा देंगी

0

मुंबई : मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आजादी भीख में मिलने का बयान देकर मुश्किल में आ गई है अब कंगना ने कहा है कि अगर वह गलत साबित होती हैं तो पद्मश्री अवॉर्ड लौटा देंगी। कंगना ने कहा था कि असली आजादी तो 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद मिली है। 1947 में मिली आजादी तो भीख में मिली थी। इसके बाद देशभर में कंगना का विरोध हो रहा है।

भाजपा नेता ने भी किया विरोध

इस बीच देशभर में कंगना रनौत का विरोध जारी है। नेताओं और भी बहुत से लोगो ने कंगना रानाउत के बयान का विरोध किया है। दिल्ली भाजपा के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने गुरुवार को इस बारे में ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा कि एक स्वतंत्रता सेनानी का बेटा होने और आजादी के लिए लड़ाई लड़ने वाले वाले परिवार से आने के नाते मैं कंगना रनौत के बयान को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का अपमान मानता हूं। मैं चाहता हूं कि भारतीय न्याय व्यवस्था इस मामले का खुद से संज्ञान ले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.