
KGMU के ट्रामा सेंटर में अतिरिक्त 500 बेड की क्षमता।
लखनऊ: KGMU में ट्रामा सेंटर में बेड क्षमता बढ़ाई गई KGMU के ट्रामा सेंटर में अतिरिक्त 500 बेड की क्षमता,कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर के ट्रामा सेंटर हो रहे अपग्रेड,राजकीय मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी विंग सुदृढ़ हो रही है,NELS प्रोग्राम के तहत डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण रोड एक्सीडेंट में रिस्पांस टाइम घटाकर 8:23 मिनट किया गया, 2916 फर्स्ट रिस्पांडर के लिए आपदा मित्रों को प्रशिक्षण