New Ad

अपर मुख्य सचिव ने किया आईसीसीसी का निरीक्षण -25 सितंबर से पूर्व कार्य पूरा करने के कंपनी को दिए आदेश

0

सहारनपुर : अपर मुख्य सचिव एवं जनपद के नोडल अधिकारी रजनीश दुबे ने सोमवार को नगर निगम पहुंचकर इंटेग्रेटिड कमांड कंट्रोल संेटर (आईसीसीसी) का निरीक्षण किया और कार्यदायी एजेंसी एनईसी को 25 सितंबर से पूर्व कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने पर भी जोर दिया।अपर मुख्य सचिव एंव जनपद के नोडल अधिकारी रजनीश दुबे सोमवार की दोपहर नगर निगम पहुंचे और स्मार्ट  सिटी की विभिन्न योजनाओं के संचालन और निगरानी के लिए बनाये जा रहे इंटेग्रेटिड कमांड कंट्रोल संेटर (आईसीसीसी) का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी डॉ.एम चनप्पा, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह और सीडीओ विजय कुमार के अलावा अनेक अधिकारी भी मौजूद रहे। आईसीसीसी बिल्ंिडग का बाह्य निरीक्षण करते हुए अनेक सुझाव दिए।

उन्होंने कहा कि देखने में लगना चाहिए कि बिल्डिंग नयी बनायी गयी है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि आईसीसीसी बिल्डिंग का ढांचा नगर निगम द्वारा बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव ने नगरायुक्त व स्मार्ट सिटी के सीईओ ज्ञानेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि इंटेग्रेटिड कमांड कंट्रोल संेटर (आईसीसीसी) का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था एनईसी के जो भी अवलोकन स्वीकृति के लिए रुके हैं उन्हें स्वीकृति दे दे तथा एनईसी का भुगतान भी करा दें। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सब एप्रूवल दे दिए गए है। अपर मुख्य सचिव ने सेंटर के पहले फ्लोर और दूसरे फ्लोर दोनों का पूरी तरह निरीक्षण किया। एनईसी के प्रोजेक्ट डिलीवर विजय विशाल को सीढ़ियों की साइड की दीवारों पर स्प्रे पेंटिंग कराने, सीढ़ियों का पत्थर ठीक कराने तथा लटके तारांे को ठीक कराने के निर्देश दिए।

एनईसी के प्रोजेक्ट डिलीवर से उन्होंने पूछा कि सहारनपुर में उनकी कंपनी का काम कौन देख रहा है और कितना स्टाफ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सेंटर की सीलिंग का काम जल्दी पूरा करायें। एनईसी से उन्होंने कहा कि तीनों शिफ्ट में काम जारी रखे ताकि आईसीसीसी काम 25 सितंबर से पूर्व अवश्य पूरा हो जाए।  उन्होंने  आईसीसीसी की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में भी जानकारी ली और निर्देश दिए कि बायोमैट्रिक सिस्टम शुरु कराये और केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाए। नगरायुक्त ने बताया कि दूसरे फ्लोर पर पुलिस विभाग की कंप्यूटर आदि लगाए जायेंगे। एनईसी ने संेटर में बनाये जा रहे सभी सेक्शंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव ने काम की प्रगति पर संतोष जताते हुए कंपनी के प्रोजेक्ट डिलीवर विजय विशाल से कहा कि वे स्वयं यहां रहकर समय से प्रोजेक्ट पूरा कराएं। अपर मुख्य सचिव ने निगम के पुराने भवन के ऊपरी भवन पर हरा रंग कराने का भी सुझाव दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.