New Ad

एडीजी ने कोतवाली परिसर में महिला नवनिर्मित आगंतुक कक्ष एवं महिला हेल्पडेस्क का फीता काटकर किया उद्घाटन

0

बांगरमऊ,उन्नाव : एडीजी एस एन सावंत ने कोतवाली परिसर में महिला नवनिर्मित आगंतुक कक्ष एवं महिला हेल्पडेस्क का फीता काटकर उद्घाटन किया और रजिस्टर पर अंकित एक महिला शिकायतकर्ता से फोन पर बात करके उसकी समस्या के निस्तारण के बारे में जानकारी ली,इसके अलावा उन्होंने ड्यूटी रजिस्टर व महिला अपराधों से जुड़े अभिलेखों का निरीक्षण करने के बाद कोतवाली परिसर की साफ-सफाई व बन रहे रसोईघर को भी देखा। इसके पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यहां की पुलिस की कार्यशैली को सक्रिय बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है उन्होंने कहा कि जनता के प्रति सदभाव बना रहे इसका हमें प्रयास करना चाहिए उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र में संपन्न शांतिपूर्ण उपचुनाव कराने के लिए पुलिस की पीठ थपथपाई।

 

उन्होंने कहा इस क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में है तथा जनपद का महत्वपूर्ण नगर होने के कारण यातायात व्यवस्था में सुधार की अति आवश्यकता है ठंड के दिनों में अपराधी सक्रिय हो जाते हैं इसलिए रात में पेट्रोलिंग होना जरूरी है इस क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनवरत पेट्रोलिंग कराए जाने का निर्देश कोतवाली प्रभारी को दे दिया उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जन शिकायतों का निराकरण होता रहे और पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास कायम रहे।

 

उन्होंने कोरोना नियमों के पालन कराए जाने पर विशेष बल दिया थाना बेहटा मुजावर में असलहों की सुरक्षा के रख रखाव की समस्या के बारे में कहा नए थाना भवन बनाने के लिए जगह देखी जा रही है जो आवंटित भूमि पर्याप्त नहीं थी इसलिए उप जिलाधिकारी से मिलकर शीघ्र ही पर्याप्त भूमि की व्यवस्था कराई जाएगी,प्रभारी निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी को सख्त निर्देश देते हुए कहा की जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी,अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे,उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार,क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार राय, कोतवाली प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.