New Ad

भूतो की नहीं इंसानो की कोरोना जांच करे आदित्यनाथ: संजय सिंह, प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सांसद, आप

0 124

 

जनता के टैक्स के पैसे से तैयार किया जा रहा है बोगस डाटा: संजय सिंह

फ़र्ज़ी जांच मामले में हो उच्च स्तरीय जांच; SIT जांच के नाम पर न हो लीपापोती: संजय सिंह

लखनऊ : कोरोना के इस दौर में बिना जांच रिपोर्ट देने वाली आदित्यनाथ सरकार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने आगाह किया है की वो भूतो की नहीं इंसानो की जांच कर इस महामारी से लड़ने का काम करे| उन्होंने कहा की प्रदेश भर से ऐसी खबरें आ रही है की सरकार सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए गलत जांच के आकड़े दे रही है| बरेली में मोबाइल नंबर जीरो डालने पर भी ये बताया जा रहा है की 956 लोगो की जांच हो गयी है जबकि इनका कोई रिकाॅर्ड ही मौजूद नहीं है| इसी तरह यूपी के 75 जिलों में कोरोना की जांच सिर्फ कागजों तक सिमट गयी है| 3000 का आकड़ा पार करने की दौड़ में ज़िले जांच करना ही भूल गए है सिर्फ आकड़े की जादूगरी करने में ही लगे है | ऐसे लोगो की जांच भी इस सरकार द्वारा कर दी गयी है जिनकी मौत को कई साल हो चुके है| भूतो की ऐसी जांच सिर्फ ऐसी अमानवीय और सवेंदनहीन सरकार से ही अपेक्षित थी|

उन्होंने कहा की इस भूत जांच घोटाले में बिना जांच किये ऐसे रिकॉर्ड को तैयार किया जा रहा है जो जनता के टैक्स के पैसो का गबन है| आपदा में अवसर का ये एक और उदहारण है| उन्होंने इस घोटाले में एक उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा की पहले ही कोरोना उपकरण खरीद घोटाले में लिप्त आदित्यनाथ सरकार से हमारी मांग है की इस मामले में भी SIT जांच के नाम पर लीपापोती न करे क्यूंकि आदित्यनाथ सरकार का ये भूत जांच घोटाला विश्व पटल पर देश की छवि धूमिल कर रहा है और कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को कमज़ोर कर रहा है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.