New Ad

एडीएम प्रशासन व एसडीएम समाधान दिवस में रहे नदारद ,तहसीलदार ने सुनी शिकायत।

126 शिकायतो के ‌सापेक्ष‌ ‌2 मिमले‌‌ का मौके पर हुआ निस्तारण ।

0

मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। लेकिन तहसील दिवस को अधिकारी कितनी तत्परता से लेते हैं, इसकी बानगी मिल्कीपुर तहसील सभागार में चल रहे समाधान दिवस में देखने को मिली है।अपर जिलाधिकारी प्रशासन अयोध्या अमित सिहं को आज मिल्कीपुर क्षेत्र के फरियादियों की शिकायतों को सुनने का रोस्टर था। लेकिन समाधान दिवस में न तो स्वयं पहुंचे और न ही एसडीएम अमित जायसवाल ही मौजूद रहे। कर्मचारियों ने बताया कि एसडीएम साहब जिले पर किसी ट्रेनिंग में गए हुए हैं । दिवस में कुल 126 शिकायतें आई जिनमें से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसीलदार हेमंत गुप्ता ने तीनों ब्लॉक क्षेत्र से आए फरियादियों की शिकायतों को सुनते नजर आए वही तहसील व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी दिवस में नदारद रहे। समाधान सभागार में साहब लोगों के लिए लगाई गई कुर्सियां साहब के आने का इंतजार करती रह गई। दिवस में आए अधिकारी एवं प्रतिनिधि अपने मोबाइल फोन में ही बिजी रहे ।
थाना कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र के कहुआ गांव निवासी शिव बहादुर दुबे ने तहसील से लेकर के शासन तक 35 शिकायत दर्ज कराई है कि गांव की गाटा संख्या 368 पर गांव के दबंगों कब्जा कर लिया है। शिकायती पत्र देने के बाद भी उक्त बंजर भूमि को तहसील प्रशासन द्वारा खाली नहीं कराया गया जबकि उसी स्थान पर 5 वर्षों से होलिका दहन भी होता चला आ रहा है कब्जा हो जाने के बाद अब होलिका दहन कहां होगा।
सोनबरसा गांव निवासी दिव्यांग अशोक कुमार ने दिवस में पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है कि मेरी बाग में अनिल कुमार,रामावती, गया प्रसाद आदि लोग हिस्सेदार है बगैर नाप के जबरन निर्माण करा रहे हैं मना करने पर मारपीट के लिए आमादा हो जाते हैं। तहसीलदार ने इनायत नगर पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। किनौली पूरे ठाकुर गांव निवासी राम अंजोर ने रोते हुए तहसीलदार को बताया कि गांव की अरविंद मिश्रा गाली गलौज करते हैं तथा मकान नहीं बनाने दे रहे हैं। तहसीलदार हेमंत गुप्ता ने बताया कि समाधान दिवस में जितने अधिकारी अनुपस्थित थे उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस भेज कर कार्यवाही सुनिश्चित उप जिलाधिकारी द्वारा कराया जाएगा।
इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक मुईद खान, वन क्षेत्राधिकारी पीके श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव अवर अभियंता कुमारगंज बालक नाथ, बाल परियोजना अधिकारी विवेक शाही समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.