New Ad

एडीएम प्रशासन ने अपनी टीम के साथ रामपथ का किया निरीक्षण

कहा-चौड़ीकरण की जद में आने वाले लोगों को दिया जा चुकहा है मुआवजा

0

अयोध्या। रामपथ रूट का एडीएम प्रशासन ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। बताते चलें कि पूरी अयोध्या में रामपथ निर्माण के लिए चौड़ीकरण का कार्य जारी है अभी सहादतगंज से नया घाट तक राजस्व द्वारा नाप हो चुकी है चौड़ीकरण की जद में आने वाले लोगों को मुआवजा भी दिया जा चुका है। एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि आज हम अपनी टीम के साथ रामपथ का निरीक्षण कर रहे हैं जहां जहां हमारी जमीने 20 मीटर के बाद निकल रही है वहां कोई दिक्कत नहीं है कुछ जगह हमारी वैकल्पिक सरकारी जमीने मिल रही है वहां पर हमें अपनी व्यवस्था करनी है जैसे ट्रांसफार्मर,चार्जिंग पॉइंट आदि जिससे जब हमारी बस चले तो 20 मीटर तक कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने बताया कि सर्वे कंपनी आ चुकी हैं अयोध्या का सारा काम अंडर ग्राउंड किया जाएगा चाहे वह सीवर लाइन का हो, पाइप लाइन,अंडरग्राउंड बिजली आदि एडीएम प्रशासन अमित कुमार के साथ एडीएम सिटी सलिल पटेल एवं सिटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.