New Ad

सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम सीओ ने सुनी शिकायतें

0

जालौन:  शनिवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित किये गए तहसील स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी कृष्णकुमार सिंह व पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी ने आये हुए फरियादियों की समस्या शिकायतें सुनी।इस दौरान पुलिस, राजस्व, पालिका, ब्लॉक, आपूर्ति आदि विभागों से संबंधित कुल 16 शिकायतें दर्ज कराई गयीं जिनमें से मौके पर मात्र 1 शिकायत ही निस्तारित की जा सकी।

वहीं दर्ज शिकायतों को लेकर उप जिलाधिकारी ने अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निस्तारण कार्य में समय सीमा का ध्यान रखें और स्वयं मौके पर जाकर गुणवत्ता के साथ जांच करें।इसकी सूचना संबंधित शिकायतकर्ता को भी दें।

उन्होंने कहा कि शिकायतें लंबित न रखें अन्यथा कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।उन्होंने कहा कि एक ही शिकायत बार बार सामने आना यह दर्शाता है कि निस्तारण में ईमानदारी नहीं बरती गई। पुलिस उपाधीक्षक ने भी पुलिस महकमे से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान कोतवाल बलिराज शाही, बीडीओ विपिन कुमार, पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन, एसडीओ बिजली अनिरुद्ध कुमार मौर्य सहित सभी विभागों के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रह

Leave A Reply

Your email address will not be published.