
रायबरेली।जनपद में कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत रखते हुए अलाव एवं रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। इसी के तहत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा ने ठंड, शीतलहर व पाला के दृष्टिगत निराश्रित, असहाय, गरीब व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के लिए अलाव व रैन बसेरा आदि व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने शहर के सुपर मार्केट, जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस सहित अन्य स्थानों पर रैन बसेरों व अलाव की समस्त व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश है। इसी दौरान निरीक्षण में समस्त स्थानों पर अलाव जलते हुए पाए गये।अपर जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका व नगर पंचायतों में चिन्हित 123 व ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित 70 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ठंड व शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये है।इस दौरान सदर तहसीलदार अभिनव पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।