बाराबंकी : किसान विरोधी कृषि कानून के विरोध में होने वाले ट्रैक्टर रैली को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त रुख अख्तियार कर रहा है किसान संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर उन्हें घर में नजरबंद रखने का सिलसिला जारी है बीती रात ऐसा ही एक मामला तब संज्ञान में आया है जब भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुटके नेता मोहम्मद इस्माइल एवं मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी को बाहर न निकलने की चेतावनी दी है जिसके बाद से उक्त दोनों नेता घर में ही नजर बंद हो गए हैं विदित हो कि इससे पूर्व भी कई संगठन के किसान नेताओं को शांति भंग की धाराओं में जेल भेजा जा चुका है जिससे किसानों में आक्रोश है उल्लेखनीय है कि कृषि कानून के विरोध में किसान दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं तथा 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड का ऐलान भी किया है इसे रोकने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस लिया है और संगठन नेताओं पर पूरी तरह से नजर गड़ाए हुए हैं ।