New Ad

प्रशासन बंद आंखों से सब काम करना चाहता है : राजा शुक्ला

0

कन्नौज : छिबरामऊ निगम मंडी के पास चल रहे धरना प्रदर्शन के आज लगातार चौथे दिन भाकियू जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला, अपने तमाम पदाधिकारियों के साथ धरना स्थल पर पहुँचे । इससे पहले सोमवार को तहसील सभागार मे एनएचएआई के अधिकारियों के साथ की गई वार्ता विफल रही थी और एसडीएम द्वारा भी कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया था । इसके विपरीत शाम को एसडीएम ने पुलिस को बुलाकर धरना स्थल पर धरना कर रहे प्रदर्शकारियों से धरना स्थल खाली करने को कहा था । जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने कहा कि- कौन इतनी तेज गर्मी में धूप में बैठना चाहेगा, हम लोग यहाँ पर अपने अधिकारों के लिए, अपने हक़ के लिए लड़ने के लिए बैठे हैं। अगर आप ये सोचते हो कि पुलिस को बुलाकर, धमका हमें डराकर ये धरना बलपूर्वक खत्म कर लोगे तो ये आपकी गलती है । उप जिला अधिकारी द्वारा सिर्फ बातों में आश्वासन दिया जा रहा है । लिखित में कोई भी आश्वासन नहीं दिया जा रहा है बातें तो बातें हैं बातों का क्या ।

जिलाउपाध्यक्ष डॉ अभिषेक पाठक ने कहा कि- हम प्रशासन का सहयोग भी करना जानते हैं और समय पड़ने पर विरोध करना भी । अभी यह शुरुआत है, अगर अधिकारी चाहेंगे तो यह मुद्दा ज्यादा लंबा नहीं खिंचेगा। क्योंकि यहाँ पर हो रहे अन्नाय को खुली आँखों से देखने के बाद भी आंखें बंद हैं । इस दौरान जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता डॉ रजनीश दुबे, जिला उपाध्यक्ष मयंक दुबे, जिलासचिव हरिओम दुबे,, डॉ अभिषेक पाठक,टीटू यादव, राघवेंद्र, सुरेन्द्र तोमर, जिलामहासचिव राहुल ठाकुर,आलोक यादव, आनन्द तिवारी, जिला सचिव शनि चतुर्वेदी, शांतनु यादव, युवा समाजसेवी पुनीत दुबे, शिवम तिवारी, अनिकेत दुबे,भोले, त्रिलोक, रविकान्त मिश्रा,रोशन ठाकुर, चुन्ना यादव,मोहसिन खान, हिमान्शु गुप्ता, राहुल सैनी एवं सैकड़ों किसान भाई मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.