New Ad

नेशनल हाईवे में बाधा उत्पन्न कर रहे भूमाफिया के निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

0

 

कन्नौज। गुंडा ,दबंग ,भू माफिया ,जैसी छवि बालों को प्रदेश सरकार बिल्कुल बक्शने के मूड में दिखाई नही देती है जिसके चलते शासन प्रशासन द्वारा उन पर करवाई देखने को मिल ही जाती हैं वही भू माफियाओं की भी शामत आई हुई हैअवैध रूप से कब्जा की हुई जमीनों पर प्रशासन का बुलडोजर चलता दिखाई देता है उसी कड़ी में जनपद कन्नौज पाल चौराहे पर नेशनल हाईवे पर बने मकानों का मुआवजा लेने के बाद भी दबंगई में कब्जा किए मकानों और दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला ।
जनपद कन्नौज स्थित पाल चौराहे पर चल रहे नेशनल हाईवे निर्माण कार्य में मुआवजा लेने के बाद भी ऐसे लोगों से मकानों को खाली करने से जुड़ी कार्रवाई को लेकर चेतावनी देने के बाद भी उस पर अमल ना किए जाने के चलते ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा ,नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह,लेखपाल गौरव भदौरिया की अगुवाई मेें टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए तीन मकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई बताते चलें ऐसे भू स्वामियों को हाईवे निर्माण की प्रक्रिया के चलते पहले ही मुआवजा दिया जा चुका है और समय सीमा से मकानों को खाली करने के लिए चेतावनी भी दी जा चुकी थी बावजूद इसके तय समय सीमा पर मकान खाली न करने के कारण प्रशासन द्वारा अनवर हुसैन गोविंद पाल दीपक पाल के मकानों को गिराने का कार्य किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.