
जालौन/उरई। निर्धन व बेसहारा लोगों को शीतलहर से बचाव के लिए अधिवक्ता व समाजसेवी संतोष यादव ने कंबल वितरित किए। उस दौरान निर्धन व बेसहारा वर्ग के 300 लोगों को कंबल का वितरण किया गया। कंबल पाकर उनके चेहरे खिल उठे।
इस समय शीतलहर से सभी कांप रहे हैं। हालांकि गुरूवार को दोपहर बाद कुछ समय के लिए धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली। लेकिन फिर भी ठंड कम नहीं हो रही है। सबसे खराब हालत निर्धन व गरीब लोगों वर्ग के लोगों को हो रही है। जिनके पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त कपड़े भी नहीं हैं। ऐसे में समाजसेवी व अधिवक्ता संतोष यादव व उनके पुत्र सिद्धार्थ यादव आगे आए हैं। उन्होंने नगर के निर्धन, गरीब व बेसहारा लोगों की लिस्ट तैयार कराई। जिनमें 300 लोग ऐसे थे जिन्हें गर्म कपड़ों की आवश्यकता था। उन्हें सर्दी के मौसम में राहत पहुंचाने के लिए अधिवक्ता व उनके पुत्र ने मिलकर 300 लोगों को कंबलों का वितरण किया। कंबल पाने वालों के चेहरे खिले नजर आए। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद पूर्व सीएमओ डाॅ. एमपी सिंह ने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी। कहा कि सर्दी से बचने के लिए शरीर को गर्म रखें और पौष्टिक भोजन करें। अपने कान ढंककर रखें। इस मौके पर डाॅ. एमपी सिंह, जिला पंचायत सदस्य रामेंद्र त्रिपाठी, अधिक्ता अशरफ अली, अजीज अहमद, उमेश दीक्षित, रामकुमार, जंगबहादुर सिंह यादव, भूपेंद्र लिटौरिया, अमित श्रीवास्तव, उमर सिद्दीकी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, राघवेंद्र निरंजन, मुलायम सिंह यादव, कमल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
फोटो न0 4 जेपीजी उरई