New Ad

मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन दी आंदोलन की चेतावनी

0

उरई। उरई डिस्ट्रिक्ट जालौन बार एसोसिएशान के तावत्वाधान में अधिवक्ताओ ने सोमवार को जिला जज्जी के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और अधिवक्तो ने नारेबाजी की 6 सूत्रीय मांगे पुरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। बार एसोसिएशान के अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री से मांग की है की अधिवक्ता को आयुष्मान योजना से जोड़कर 5 लाख तक का चिकित्सा बीमा कराया जाए। अधिवकता कल्याण निधि नयासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावो का यथा शीध्र भुगतान कराया जाये। जिले में अधिबक्तओ का चेंबर निर्माण कराया जाए व पत्रकार के मृत्यु पर एक समान राशि दी जाए 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 40 हजार अधिवक्ताओं की पेंशान योजना लागू की जाए एडवोकेटश प्रोटेक्शान एक्ट लागू किया जाए। धरना प्रदर्शन में बार संघ अध्यक्ष उदय शंकर द्विवेदी, महा सचिव उपेंद्र प्रताप सिंह, संदीप सिंह सेंगर, ब्रजेंद्र सिंह, विनीत यादव, विश्वदीप राव, हरी बाबू, प्रभात पटेरिया, राघवेंद्र तोमर, समरेद्र, धीरेंद्र पटेल, पंकज खरे, राजेश चतुर्वेदी, लालता, मैराज सिद्दकी, जितेंद्र यादव, धीरेंद्र तिवारी, हेमन्त द्विवेदी, सुरेश गौतम, गोपाल रेजा धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.