जालौन: नगर में जुआ और सट्टे का खेल अनवरत चलता है किंतु धन तेरस व दीपावली के त्यौहार के करीब आते ही उक्त खेलों में बहुत अधिक बढ़ोतरी आ गई है नगर की हर गली में विभिन्न प्रकार के खेलो के फड लगे देखे जा सकते हैं जिनमें खेच मैरिड लकड़िया रमी फलास जैसे विभिन्न नामों से जाने जाने वाले जुए के फड़ लग रहे है वही यदि जुआडी अपने पास की रकम हार जाता है तो जिन्ता की कोई बात नही हर फड़ में सैया बाज नामक व्यक्ति खड़े रहते है जो भारी ब्याज पर तिरंट पैसा उपलब्ध करा देते है।
जिसके चलते नगर में लूट चोरी की वारदाते बड़ रही है इसमे सबसे अधिक गरीब और युवा वर्ग प्रभावित हो रहा है शासन प्रशासन को उक्त कार्य को संज्ञान में लेना अति आवश्यक सूबे में योगीराज शुरू होते ही मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिसिया सिस्टम के ढीले हो चुके पेंच कसना शुरू किये थे डी०जी०पी० से लेकर निचले स्तर तक के खाकी वर्दी धारी नुमाइंदो को इधर से उधर कर दिया गया अपराध और अपराधियों के खात्मे के लिए पूरी तरह से टाइट करते हुए सख़्त हिदायत दी गई थी
लेकिन अफसोस की सीएम योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों का कुछ दिन तो असर दिखा लेकिन उसके बाद फिर से सिस्टम पुराने ढर्रे पर लौट आया वर्तमान समय में सूत्रों से मिली जानकारी की कालपी नगर के तरिबुल्दा राजेपुरा निकासा उदनपुरा भट्टीपुरा रामचबूतरा जुल्हेटी मिर्जामंडी हरीगंज राजघाट हैदरीपुरा अदलसराय जैसे मुहल्लो में सट्टे व जुए का कार्य जोरों पर चल रहा है आपको बताते चले की दीपावली का पर्व जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे ही नगर मे होने लगा सट्टे व जुए का जोरों से कारोंबार इन सट्टेबाजो व जुआडियो को कानून का जरा भी डर भय नही रहा खुले आम खेल खेला जा रहा है
नगर के कई मुहल्लो मे दिन मे भी व शाम होते ही सट्टे व जुए का खेल चालू हो जाता है सट्टे का कारोबार और नालबन्द जुए का गढ़ बनकर रह गया है यही नहीं नालबन्द जुए का कारोबार कालपी कोतवाली भी कालपी नगर मे ही है और चौकी भी है फिर भी सट्टे व जुआडी खुलेआम प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं और प्रशासन कार्रवाई करने में लाचार है तो आखिर क्यो कालपी नगर में लाखों रुपए का रोजाना जुआ व सट्टे का कारोबार चल रहा है वही नालबन्द जुये का संचालन करने वाले आकाओं के तार कालपी कोतवाली व चौकी में तैनात चर्चित पुलिस से जुड़े हुए हैं।
इसके चलते कार्यवाही के नाम पर पुलिसिया सिस्टम जहां फर्श पर पहुंच गया है वही सट्टा व कारोबार और नालबन्द जुये का संचालन इस समय अर्श पर है।सट्टे व जुए का कारोबार पूरे शबाब पर है तथा कालपी नगर की कोई गली और मुहल्ला ऐसा नही है जहां पर सट्टे की बुकिंग न होती हो आका बने बैठे सटोरियों व जुए के एजेंट शहर में घूम घूम कर बुकिंग करते है व जुआ खिलाते है और लाखों रुपए का दांव प्रतिदिन लगाया जाता है इस सट्टे व जुए ने युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है
व कई युवा पीढ़ी सट्टे व जुए की गिरफ्त में है बिना कोई परिश्रम किये लखपति बनने की चाह नगर के युवाओं को जकड़ती जा रही है जिसका भरपूर लाभ उठा रहे है सट्टाओ व जुये के माफिया। इन माफियाओं ने मोबाइल व व्हाट्सएप की मदद से नगर मे फैला रखा है अपना तगडा जाल सट्टे बाज व जुआडी माफियाओं ने कालपी नगर के युवाओ और व्यापारियों को अपनी आगोस में ले लिया है।
जिसकी चपेट में आ कर युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर पहुंच रही है नगर कोतवाली पुलिस और शहर की विभिन्न चौकियों में तैनात खाकी वर्दी धारी पूरे सिस्टम से वाकिफ है लेकिन कार्यवाही के सिस्टम का सिग्नल यहां काम नहीं करता है इसकी वजह क्या है यह तो बताने की जरूरत नही है।
अलबत्ता आला अधिकारियों का दबाब होने कारण अगर कभी खाकी वर्दी धारियों को सटोरियों व जुआडियो के खिलाफ बेमन ही सही कार्यबाही का चाबुक चलाना पड़ा तो किसी न किसी तरह से पुलिस के कुछ नुमाइंदे सट्टा व जुए कारोबार के आकाओ को पहले से इतला दे देते हैं दिखावे के तौर पर जब छापा मार कार्यवाही करते हुए तो वहां उन्हें कुछ भी नहीं मिलता।सट्टे व जुए के फेर में फंसकर अब तक न जाने कितने लोग घर गृहस्थी सब कुछ बर्बाद कर चुके है लेकिन अफसोस कि कालपी पुलिस सट्टा कारोबार व जुये पर लगाम नही लगा पा रही है।बजह कुछ भी हो ये अलग बात है
लेकिन वर्तमान समय में सट्टा व जुआ का कारोबार अर्श पर है और पुलिसिया सिस्टम फर्श पर नजर आ रहा है क्योंकि शायद पुलिस के जिम्मेदारो को इसकी जानकारी ही नही है। अगर जल्द ही इन सट्टा व जुए माफियाओं पर लगाम न लगाई गई तो और कई युवाओं का भविष्य बर्बादी की कगार पर आ जायेगा आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा।जनहित में तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक से मांग है कि जल्द से जल्द ही इन सट्टा व जुए माफियाओं पर कठोर कार्यवाही की जाये।