New Ad

अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आलाकत्ल चाकू तार मृतक के चप्पल गमछा मोटर साइकिल बरामद

0

सहारनपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नप्पा के मार्गदर्शन में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ को चलायें जा रहें अभियान के तहत एसपी सिटी राजेश कुमार के दिशा निर्देशन में नगर पुलिस ब्लांइड मर्डर से लेकर अन्य हत्याओं का ख़ुलासा कर अपराध करने वाले अपराधियों पर नकेल कस रही है, एसपी सिटी राजेश कुमार के कुशल निर्देशन में लगातार घटनाओं का अनावरण किया जा रहा है, नगर पुलिस भी लगातार घटनाओं के खुलासे करने में बड़ी क़ामयाबी हासिल कर रही है, मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती बाला देवी पत्नी शिवकुमार निवासी हरिनगर चुना भट्टी के पास थाना सदर बाजार सहारनपुर द्वारा अपने पुत्र विनय उम्र करीब 17 वर्ष के घर से जाने के बाद वापस न लौटने व तलाश करने पर न मिलने के सम्बन्ध में दी गयी सूचना के आधार पर थाना सदर बाजार पर मु० अ० सं० 438/21 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था दौराने विवेचना परिजनो द्वारा थाना रामपुर मनिहारन मे दिनांक 16.9.2021 को बरामद हुए एक अज्ञात व्यक्ति के शव के कपड़ो को देखकर मृतक विनय के रुप में पहचान की गयी थी, जिसके आधार पर अभियोग मे धारा 364,302,201 भादवि की वृद्धि की गयी तथा घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय सहारनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के नेतृत्व में गठित टीम एवम क्राइम ब्रांच की सर्विलांस शाखा की टीम द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास करते हुए गुमशुदा / अपहृत विनय के मोबाइल फोन की सीडीआर प्राप्त कर संदिग्ध नम्बरो के आधार पर अवलोकन किया गया तो अभियुक्त प्रवीन उर्फ रेन्चो पुत्र प्रीतम के मोबाइल फोन की लोकेशन घटना के समय मृतक के फोन की लोकेशन के साथ साथ पायी गयी।

सीडीआर के आधार पर प्रवीन उर्फ रेन्वो की तलाश की गयी घर पर नहीं मिला। दिनांक 21.9.2021 को पुलिस टीम द्वारा सर्किट हाऊस के सामने खाली पड़े मैदान से पुलिस द्वारा अभियुक्त अभियुक्तगण 1. प्रवीन उर्फ रेन्चो पुत्र प्रीतम सिंह निवासी म० नं० 22/2 लेबर कालोनी थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर, अंकुर उर्फ धनंजय पुत्र संतोष निवासी म0 नं036/2 लेबर कालोनी थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर व सोनू उर्फ गोला पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम लक्कड माजरा थाना सदर बाजार सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया, थाने पर लाकर की गयी गहनता से पूछताछ कर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अभियुक्त प्रवीन उर्फ रेन्वो के 2000 रुपये मृतक द्वारा उधार लेकर वापस ना देने व पैसे मांगने पर विनय द्वारा रेन्वो को धमकाने तथा अभियुक्त अंकुर उर्फ धनंजय से कुछ दिन पूर्व मृतक विनय द्वारा की गयी मारपीट का बदला लेने के उद्देश्य से तीनो अभियुक्तो द्वारा योजना बनाकर दोस्ती का वास्ता देते हुए बहाने से अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर मानकमऊ बड़ी नहर के किनारे पक्की सड़क से होते हुए बाई पास हाईवे के नीचे से होकर बगल से जा रहे रजवाहे की पटरी पर ले जाकर चाकू से वार कर व तार से गला घोटकर हत्या करना बताया। अभियुक्तगण की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू व तार व घटना में प्रयुक्त की गयी

अभियुक्त सोनू उर्फ गोला की मोटरसाइकिल व मृतक का गमछा बरामद किये एवम मृतक द्वारा घटना समय पहनी गयी एक जोडी चप्पल घटनास्थल से बरामद की गयी। मृतक के गमछा व चप्पलो की शिनाख्त मृतक के परिजनों द्वारा की गयी। घटना का अनावरण एवम अभियुक्तो से की गयी पूछताछ एवम बरामदगी के आधार पर मृतक के परिजनो द्वारा भी अनावरण की पुष्टि की गयी। उक्त हत्या के ख़ुलासा करने पर परिजनों ने पुलिस की प्रशंसा भी की है, एसपी सिटी राजेश कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसकोंफ्रेंस कर उक्त हत्याकांड का खुलासा करते हुए घटना का अनावरण किया है, इस मौके सीओ-2 दुर्गाप्रसाद तिवारी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.