कानपुर: उन्नाव जिले में दो किशोरियों की हत्या और एक के गंभीर हालत में मिलने की घटना में पीड़िता और प्रत्यक्षदर्शी कानपुर में हाँस्पिटल में भर्ती किशोरी ने 17 फरवरी की शाम की दास्तां मजिस्ट्रेट के सामने बयां की। एक साथ तीनों किशोरियों की तबीयत बिगड़ी थी। लिहाजा रीजेंसी में भर्ती किशोरी को ये नहीं पता था कि उसकी बुआ व चचेरी बहन की मौत हो चुकी है। जब वो होश में आई और इस बारे में उसको जानकारी मिली तो वो सहम गई। उसको यकीन नहीं हो पा रहा है कि उसकी दो दोस्त अब दुनिया में नहीं रही।