मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के बाद , भाजपाई चलाएंगे संपर्क महा अभियान
2022 के चुनाव में एक नारा आया 22 में 22 जिसका मतलब था आप सबको अखिलेश यादव को केवल 22 सीटें देनी थी लेकिन आपने 111 दे दी यह आप सबने गलत किया इस बार ऐसी गलती आपको नहीं करनी है यह बात भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक में मुख्य अथिति के रूप में पहुंची क्षेत्रीय महामंत्री और इस अभियान की क्षेत्रीय संयोजक नीरज वर्मा ने समापन सत्र के अपने भाषण में कही।
नीरज ने आगे कहा इस बार लोकसभा के चुनाव में 80 की 80 सीटों पर हमें जीत दर्ज करनी है और 111 सीट से जो ऑक्सीजन उनको मिला है उसे भी अब समाप्त करना है और उनका ऑक्सीजन मास्क निकालकर फेंक देना है।
सांसद उन्नाव सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने भी प्रथम सत्र के वक्त के रूप में बोलते हुए कहा 2024 के चुनाव की तैयारियां इसी महासंपर्क अभियान से तेजी पकड़ने वाली हैं हमारे सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता इसके लिए लगातार तैयार रहते हैं आप सबको इस अभियान में पूरी तरह लगाना है यदि हम कुछ न बने तो चलेगा लेकिन देश में नरेंद्र मोदी जी का प्रधानमंत्री बनना आवश्यक ही है नहीं तो तो 2014 के पहले वाला भारत देखना पड़ेगा, एक राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो देखो क्या क्या हो रहा है।
उन्होंने आगे हमारी सरकार में धारा 370 हटा दी गई जिसको लोग सदन में कहते मोदी दस बार भी प्रधानमंत्री बने तो यह समाप्त नहीं होगी सड़कों का जाल बिछ रहा है यही नहीं जिले में भी अनेकोनेक कार्य हुए हैं सड़क बनाने के मामले में उन्नाव जिला नंबर एक पर है इन सभी का अवलोकन हमें करना है।
जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने स्वागत भाषण देते हुए मुख्य अतिथि सहित बड़ी संख्या पंहुचे प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया और आभार भी व्यक्त किया, द्वितीय सत्र में आगामी कार्यक्रमों के विषयक संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की जिसमें लोकसभा विधानसभा और बूथ स्तरीय कार्यक्रमों के विषय में बताया
उन्होंने कहा मोदी और योगी जी के नेतृत्व में बहुत से कार्य हुए हैं अब प्रत्येक कार्यकर्ताओं उनमें से किए सैकड़ों कार्य याद हैं उनको लेकर हम संपर्क अभियान में जाएंगे और निश्चित ही हमारे जिले में महासंपर्क अभियान सबसे सफलतम अभियान होगा।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्षा सहित विधायकों विधान परिषद सदस्य ने भी अपना अपना विषय प्रस्तुत किया।
मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सफलतम 09 वर्ष भाजपा सरकार पूर्ण कर रही है। पिछले 09 वर्षों में मोदी सरकार ने अद्वितीय उपलब्धियां हासिल की है इन्ही को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नडडा के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल के मार्गदर्शन में महासंपर्क अभियान 2023 चलाया जाना है जिसमें विभिन्न अभियान एवं कार्यक्रम के द्वारा जिले में व्यापक जनसंपर्क, लाभार्थी संपर्क, समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क, वरिष्ठ कार्यकर्ता संपर्क- जैसे लोकसभा, विधानसभा एवं बूथ स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होने हैं जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी उन्नाव की जिला कार्यसमिति बैठक महासंपर्क अभियान 2023 का आयोजन शहर के अरोड़ा रिसोर्ट में किया गया त्रिसत्रीय बैठक में आगामी कार्यक्रमों की योजना प्रस्तुत की गई जिसमें कार्यक्रम की दिनांक स्थान सहित इसमें लगे विभिन्न संयोजकों के विषय में बताया गया।
बैठक का उद्घाटन दीप प्रज्वलन, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण और वंदे मातरम गायन के साथ हुआ मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि नीरज वर्मा सहित सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया प्रथम सत्र में जिला महामंत्री और अभियान के संयोजक प्रवीण सिंह नूतन द्वितीय सत्र में जिला महामंत्री बिपिन मिश्रा तृतीय सत्र में जिला महामंत्री आशीष बाजपेई अटल ने बैठक का संचालन किया बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। बैठक में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष मिथिलेश जायसवाल, आशीष शुक्ला रिंकू, कुंवर विवेक सेठ, ओम प्रकाश कनौजिया का स्वागत भी किया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा मनोज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद अवस्थी, प्रभानशंकर दीक्षित, गंगा प्रसाद वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम चंद्र वर्मा, विधायक श्रीकांत कटियार, पंकज गुप्ता, बृजेश रावत ,आशुतोष शुक्ला , बम्बा लाल दिवाकर, अनिल सिंह, एमएलसी राम चंद्र प्रधान , क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य पुनीत गुप्ता , भाजपा नेता गिरजाशंकर गुप्ता शशांक शेखर सिंह सनी अभियान के जिला सह संयोजक महेश चंद्र दीक्षित, कृष्ण कुमार वर्मा, राकेश कृष्ण साहू राम नरेश सिंह ,मनीष जायसवाल समीर शुक्ला जैनेंद्र शुक्ला जिला पदाधिकारी जिला कार्यसमिति सदस्य मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी मोर्चा के अध्यक्ष अभियान की 4 सदस्यीय मंडल समिति ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, सहित वरिष्ठ ज्येष्ठ श्रेष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।