
लखनऊ (Lucknow)14 दिन तक स्पेशल केज में रखने के बाद पिटबुल को आज लखनऊ नगर निगम की टीम ने अमित को सौंपा. अमित उसे गोंद में लेकर उसके नए मालिक के पास रवाना हो गया. इस पिटबुल के हमले में 80 वर्षीय सुशीला त्रिपाठी की मौत हो गई थी.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मालकिन पर जानलेवा हमला करने वाले पिटबुल को नया मालिक मिल गया है. लखनऊ नगर निगम ने गुरुवार को पिटबुल को उसके पुराने मालिक अमित को सौंपा. अमित उसे नए मालिक के पास सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है. हालांकि, अभी नए मालिक के नाम और पते को गुप्त रखा गया है.
14 दिन तक स्पेशल केज में रखने के बाद पिटबुल को आज नगर निगम की टीम ने अमित को सौंपा. अमित उसे गोंद में लेकर उसके नए मालिक के पास रवाना हो गया. इस दौरान मीडिया ने अमित से पिटबुल के नए मालिक के बारे में कई सवाल पूछे, लेकिन अमित ने कोई जवाब नहीं दिया. नगर निगम ने भी औपचारिकताएं पूरी करके पिटबुल को सौंप दिया.