
मेरठ कि मुस्कान के बाद रायबरेली मे रूबी ने किया कांड पुलिस भी हैरान
रायबरेली: मेरठ हत्याकांड को लेकर चल रहे विवाद के बीच, उत्तर प्रदेश के रायबरेली के शिवगढ थाने से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला तब सामने आया जब पति को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों पर शक हुआ। आरोप है कि पत्नी और उसका प्रेमी खेत में संबंध बना रहे थे, तभी पति वहाँ पहुँच गया। इस पर दोनों के बीच कहासूनी हुई और प्रेमी ने पति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, पति कि हत्या करने के लिए प्रेमी ने बिहार जनपद से राइफल खरीदी और हत्या करने कि नियत से पत्नी ने मायके मे भंडारे कार्यकर्म मे शामिल होने के बहाने से पति को साथ लेकर आई थी। उसी रात दोनों ने घटना को अंजाम दिया।