प्रयागराज: प्रयागराज के मऊआइमा मे विवाद के बाद थाने में बैठाए गए युवक की देर शाम घर लौटने पर मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया है। रिश्तेदार तरह- तरह के आरोप लगा रहे हैं….। वहीं पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।जानकारी के अनुसार मऊआइमा इलाके के रसूलपुर उर्फ छीमीताल निवासी बच्चूलाल (32) पुत्र महादेव का पत्नी से विवाद चल रहा था। शनिवार को जब यह मामला थाने पहुंचा तो पुलिस बच्चूलाल को थाने ले गई। दिन भर उसे थाने पर बैठाए रखा।
बाद में युवक के रिश्तेदार और परिजन थाने पर पहुंच गए और उसको छोड़ने का दबाव बनाने लगे। पुलिस ने देर शाम बच्चूलाल को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। शाम को जब बच्चू लाल अपने घर पहुंचा तो अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में उसे एंबुलेंस से सीएचसी मऊआइमा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चूलाल की मौत से परिजनों के पैरों तलें जमीन खिसक गई। तरह तरह के सवाल उठने लगे।
प्रभारी निरीक्षक मऊआइमा सुरेश सिंह ने बताया कि दंपती के बीच हुए विवाद के बाद युवक को थाने लाया गया था। यहां पर सुलह समझौता के बाद युवक को लिखापढ़ी के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था। अब युवक की मौत की खबर मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना संभव है।