New Ad

वकीलों के दो पक्षों के बीच हुई हवाई फायरिंग की घटना के बाद्द अब समझौते के प्रयास शुरू

0 103

  कानपुर : कचहरी में वकीलों के दो पक्षों के बीच हुई हवाई फायरिंग की घटना के बाद्द अब है। एक ओर जहां वकील इस घटना को शर्मनाक बता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर संस्थाएं इस कृत्य पर समझौता कराकर मामला शांत कराने में जुट गई हैं। मवइया निवासी अधिवक्ता एचपी सिंह ने महिला से जमीन का एग्रीमेंट कराया था। अधिक पैसा मिलने पर महिला ने अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंह से भी एग्रीमेंट कर लिया जिसकी पंचायत बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री संदीप सिंह के चेंबर में शुरू हुई। पंचायत का कोई हल नहीं निकला तो दोनों पक्ष बाहर निकले और एक दूसरे पर हवाई फायरिंग शुरू कर दी।

 

धर्मेंद्र ने कोतवाली में तहरीर दी जबकि दूसरे दिन एचपी सिंह की ओर से भी तहरीर दी गई। कचहरी में ज्यादातर अधिवक्ता इस घटना के विरोध में हैं। उनका मानना है कि पहली बार जमीन को लेकर आमने सामने हुई हवाई फायरिंग की घटना से जो गलत परंपरा पड़ी है वह आगे भी हो सकती है। यह अधिवक्ता आरोपितों पर कार्रवाई के पक्ष में हैं जबकि जमीनों के खेल से जुड़े कुछ ऐसे अधिवक्ता भी हैं जो दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास में जुट गए हैं। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों तक इसके प्रयास किए जा रहे हैं हालांकि संस्थाओं ने साफ कर दिया है कि पुलिस अपना काम कर रही है। समन्वय समिति की बैठक के बाद संस्था अपना काम करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.