New Ad

 जिला प्रशासन की सख्ती के बाद प्राइवेट पैथॉलॉजी बैकफुट पर आ गई हैं

0 63

लखनऊ : जिला प्रशासन की सख्ती के बाद प्राइवेट पैथॉलॉजी बैकफुट पर आ गई हैं। प्राइवेट पैथॉलॉजी सेंटर अब डेंगू की जांच का तय शुल्क ले रही हैं। कुछ सेंटरों में तो तय से कम शुल्क पर डेंगू की जांच की सुविधा उपलब्ध है। मंगलवार को शहर के अलग-अलग पैथॉलॉजीसेंटरों में शुल्क संबंधी जानकारी जुटाई। बता दें कि प्रशासन ने डेंगू की जांच के लिए 1200 से 1400 रुपये की रकम तय की है।

निरालानगर आठ नम्बर चौराहे के पास आरएमएल पैथॉलॉजी में डेंगू की जांच 680 से लेकर 800 रुपये तक में हो रही है। ये सभी जांचें एलाइजा तकनीक से हो रही हैं। पैथॉलॉजी की डॉ. वंदना मेहरोत्रा के मुताबिक जिला प्रशासन के तय शुल्क से कम शुल्क लिया जा रहा है। डेंगू की जांच कराने पहुंची निरालानगर की सुनीता ने बताया कि 680 रुपये बतौर शुल्क लिए गए

वहीं खुर्रमनगर स्थित लाल पैथ में 1050 रुपये में डेंगू की जांच का शुल्क लिया जा रहा है। हेल्थी फस्ट हेल्थ केयर पैथोलॉजी में 1400 रुपये में डेंगू की एलाइजा जांच हो रही है। डेंगू बुखार बढ़ने की वजह से 350 रुपये की छूट प्रदान की जा रही हैपीजीआई मवैया रोड स्थित स्वस्तिका डायग्नोस्टिक सेंटर में 1000 रुपये में जांच हो रही है। डॉ. दीपिका उपाध्याय ने बताया कि यह जांच शुल्क करीब दो वर्षों से लिया जा रहा है। इसमें किसी भी तरह की वृद्धि नहीं की गई।

तेलीबाग स्थित एमकेएस पैथॉलॉजी सेंटर के डॉ. ईश त्यागी के मुताबिक डेंगू की जांच 1200 रुपये में हो रही है। जांच कराने आए मनोहर ने बताया कि डेंगू जांच के एवज में 1200 रुपये फीस ली गई। इंदिरानगर में ही मुंशीपुलिया स्थित श्रेया पैथॉलॉजी व सी ब्लाक स्थित मारूति होम्यो क्लीनिक में डेंगू की जांच के 1200 रुपए लिए गए।

यहां हो रही मनमानी

इंदिरानगर में शेखर नर्सिंग होम और शालीमार चौराहा स्थित लाइफकेयर में 1200 रुपए की जांच के मंगलवार को भी 1500 रुपए वसूले गए।

वर्जन

मरीजों से तय से अधिक शुल्क वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन ने जो शुल्क तय किया है वही लिया जाए। डेंगू के नाम पर मरीजों को डराएं नहीं। सभी बुखार डेंगू नहीं हैं।

डॉ. मनोज अग्रवाल, सीएमओ

Leave A Reply

Your email address will not be published.