New Ad

तीन दिन बाद UP में फिर से बारिश-ओले का अलर्ट।

0 9

तीन दिन बाद UP में फिर से बारिश-ओले का अलर्ट।

Weather Update: यूपी के मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है. कल से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसकी वजह से 21 और 22 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. ओले भी गिर सकते हैं. इसके अलावा 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी. वहीं आज मौसम साफ रहेगा.

15 से लेकर 17 मार्च तक गोरखपुर, बस्ती, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, लखनऊ, कुशीनगर, अयोध्या समेत कई शहरों में बारिश के साथ ओले भी गिरे. इससे अधिकतम-न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आई. वहीं मटर और सरसों की फसलों को कुछ नुकसान पहुंचा. इससे किसान परेशान नजर आए. सीएम योगी ने कल ही अफसरों को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए थे.मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार लखनऊ में आज मौसम साफ रहेगा. तेज धूप खिलेगी. दिन में 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है सोमवार को यूपी का अयोध्या जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सबसे कम न्यूनतम तापमान भी अयोध्या जिले में 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि यूपी में आज से 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. वहीं 19 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके कारण 21 व 22 मार्च को उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. आज मौसम साफ रहेगा. कल कई शहरों में बादल छाए रहेंगे.

वहीं सोमवार को लखनऊ में गरज-चमक के साथ बारिश हुई. दिन में कई बार बादलों की आवाजाही लगी रही. अधिकतम तापमान में रविवार के मुकाबले 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है

Leave A Reply

Your email address will not be published.