
ग्वालियर : घर से भागकर प्रेमी से लव मैरिज करने वाली 18 वर्षीय युवती को शादी के तीन माह बाद ही ससुरालवालों ने दहेज की मांग कर घर से निकाल दिया। पीडि़ता के परिजन ने थाने में मामला दर्ज कराया है। मुरार थाना क्षेत्र में वंशीपुरा निवासी 18 वर्षीय युवती ने पास में रहने वाले अभिषेक चौहान से 16 दिसम्बर 2021 को दिल्ली में लव मैरिज की थी।
इसके बाद कुछ दिन तो सब ठीक रहा लेकिन फिर अभिषेक व उसके घरवाले उसे मायके से दो लाख रुपए नगदी लाने के लिए दबाव बनाने लगे। नहीं लाने पर मारपीट कर अभिषेक और उसके परिजनों ने उस घर से निकाल दिया।