
फतेहपुर : प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना का क्रियान्वयन फतेहपुर जनपद में भी किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक, फतेहपुर राममिलन सिंह परिहार ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता पर आधारित प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना (एग्री जंक्शन) वित्तीय वर्ष 2021-22 का क्रियान्वयन जनपद फतेहपुर में किया जाना है, जिसमे किसानों को उनके फसल उत्पादों के लिए कृषि केन्द्र(एग्री जंक्शन) के बैनर तले समस्त सुविधाएं वन स्टॉप शॉप के माध्यम से कृषि स्नातकों द्वारा उपलब्ध कराए जाने है ।
कृषि सेवा केन्द्रों की स्थापना हेतु जनपद फतेहपुर में 16 कृषि उद्यमियो का चयन एग्री जंक्शन हेतु किया जाना है । इस हेतु कृषि स्नातक में किसी भी विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त जिसकी उम्र 40 वर्ष से अधिक न हो , को चयनित किया जाना है, अनुसूचित जाति /जनजाति अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष का अतिरिक्त लाभ देय है । इस हेतु इच्छुक कृषि स्नातक उप कृषि निदेशक फतेहपुर कार्यालय से संपर्क कर अपना आवेदन पत्र आवश्यक अभिलेख/प्रमाण पत्र सहित 15 जुलाई तक जमा कर सकते है।