
65वें रेल सप्ताह समारोह में डीआरएम एनईआर ने किया सम्मानित
लखनऊ: 65वें रेल सप्ताह समारोह के मौके पर आयोजित रेल सप्ताह पुरस्कार-2020 के वितरण समारोह में शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने विभिन्न विभागों के 155 रेल कर्मियों, दो ग्रुप अवार्ड जिसमें एरिया कंट्रोल (परिचालन), गोण्डा व ग्रुप अवार्ड इंजीनियरिंग गैंग, लखीमपुर को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिये प्रशस्ति-पत्र, मेडल और नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। पुरस्कार प्राप्तकतार्ओं में ट्रैकमैन, कांटावाला, गेटमैन, गार्ड, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, निरीक्षक, गाड़ी नियंत्रक, सेक्शन इंजीनियर, सफाईवाला, तकनीशियन, चिकित्सा परिचारक, लेखा सहायक एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी सम्मिलित हैं।
रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह में लखनऊ मण्डल के तीन अधिकारियों और 13 कर्मचारियों को महाप्रबन्धक स्तर पर पुरस्कृत किया गया। वर्ष 2019-20 की अन्तर्मण्डलीय सवार्गीण कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय परिचालन कार्यकुशलता शील्ड, अर्न्तमण्डलीय पावर कार्यकुशलता शील्ड, अर्न्तमण्डलीय फयूल सेविंग कार्यकुशलता शील्ड, अर्न्तमण्डलीय सुरक्षा कार्यकुशलता शील्ड, अर्न्तमण्डलीय भण्डार कार्यकुशलता शील्ड, अर्न्तमण्डलीय संकेत व दूरसंचार कार्यकुशलता शील्ड संयुक्त रूप से लखनऊ मण्डल को प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त सर्वोतम व्यवस्थित रनिंग रूम-अवध रनिंग रूम लखनऊ को सर्वाधिक व्यवस्थित और साफ-सुथरा रेक वर्ग में लखनऊ मण्डल की गाड़ी संख्या 12555/12556 गोरखधाम एक्सप्रेस को, सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राफी का पुरस्कार ऐशबाग जं. स्टेशन
दिया गया।