
रामनगरी में जमीन अधिग्रहण में किसानों के साथ भेदभाव का आरोप
लखनऊ : अयोध्या में किसानों से मिलने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को बाराबंकी में ही रोक लिया गया है। लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर बाराबंकी के चौपुला चौराहे पर बाराबंकी जिला प्रशासन ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को रोक लिया। मामूली कहा-सुनी के बाद अजय लल्लू सहित कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया गया
सभी को बाराबंकी के डाक बंगले में रखा गया है। अधिकारियों के साथ बात करते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा, अयोध्या में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए हो रहे जमीन अधिग्रहण में किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। आरोप है कि प्रशासन कुछ किसानों को 70 लाख रुपए प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा दे रही है, वहीं कुछ किसानों से महज 10 लाख रुपए बीघा के हिसाब मुआवज दिया जा रहा है। किसानों की बेसकीमती जमीन के अधिग्रहण में इतना अंतर क्यों किया जा रहा है
कांग्रेस नेता नेे कहा सभी किसानों को एक समान रेट से मुआवजा मिलना चाहिए। हिरासत में लिए जाने से पूर्व लल्लू ने कहा, किसानों के हक के लिए हम लाठी भी खाएंगे और जेल भी जाएंगे। यदि सभी किसानों को समान दर से मुआवजा नहीं मिला तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। सरकार किसानों को धोखा दे रही है