New Ad

गोरखपुर में बढ़ते क्राइम को लेकर अखिलेश बोले- अपराध के रहते विकास नहीं हो सकता

0
गोरखपुर का नाम बदलकर ‘गुनाहपुर’ रख ले योगी सरकार
लखनऊ : यूपी में लगातार रेप और हत्या के कई मामले देखने को मिल रहे हैं। बीते कुछ दिन पहले गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेलसडी में 17 वर्षीय दलित लड़की से दरिंदगी का मामला सामने आया था। ट्विटर के जरिए अक्‍सर उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार पर हमला बोलने वाले पूर्व मुख्‍यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव गोरखपुर में हाल की घटनाओं को लेकर सूबे के सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वाट कर सीेएम योगी से कहा, कि गोरखपुर में हत्या, बलात्कार और अपहरण का यही हाल रहा तो शीघ्र ही ‘गोरखपुर’ का नाम बदलकर ”गुनाहपुर” करना होगा। जिनसे अपना शहर नहीं संभल रहा वो प्रदेश क्या संभालेंगे
अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘बीजेपी सरकार में अगर गोरखपुर में हत्या, बलात्कार व अपहरण का यही हाल रहा तो शीघ्र ही मान्यवर को गोरखपुर का नाम बदलकर ‘गुनाहपुर’ करना पड़ेगा. जिनसे अपना शहर नहीं संभल रहा, वो प्रदेश क्या संभालेंगे. कोई उन्हें ज्ञान दे कि अपराध के रहते विकास नहीं हो सकता।
यूपी की जघन्य अपराध
बता दें, कि इससे पहले लखीमपुर खीरी में दरिंदों ने एक 13 साल की नाबालिग दलित लड़की के साथ वहशीपन की हदें पार कर दी थीं। शौच के लिए घर से बाहर गई नाबालिग के साथ पहले अपराधियों ने गैंगरेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी थी।
उसी सप्ताह में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेलसडी में 17 वर्षीय दलित लड़की से रेप का मामला सामने आया था। गोरखपुर रेप केस में आरोपियों ने नाबालिग के शरीर को सिगरेट से कई जगह जलाया था। हालांकि राज्य में बढ़ते अपराधों के बीच यूपी सरकार की तरफ से शुक्रवार को राज्य में अपराधों के सरकारी आंकड़े जारी किए है। आंकड़े बीते 7 महीनों के हैं। सरकारी क्राइम डाटा के मुताबिक राज्य में डकैती, लूट, हत्या और बलात्कार के मामलों में काफी कमी आई है
Leave A Reply

Your email address will not be published.