New Ad

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को लेकर अखिलेश का बड़ा हमला

0

लखनऊ: बुधवार को मैनपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया वो अगले दिन ही टूट गयी. उन्होंने कहा कि ये हम नहीं कह रहे वो सब ने देखा और जो दूसरी बनाई है हालांकि वो भी समाजवादियों की बनाई हुई सड़क थी लेकिन सरकार चली गयी तो वर्तमान सरकार ने ठेकेदार बदल दिया अखिलेश ने कहा कि ठेकेदार बदलने से हुआ ये कि अगर आप उस सड़क पर चल ले और जिस तरीके से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आप चलते हैं रफ्तार से अगर उस पर चलेंगे तो हो सकता है आपका पेट दर्द कर जाए. यह भी हो सकता है

कि आपको कमर दर्द हो जाए और आपको एक दिन आराम करना पड़ जाए सपा प्रमुख ने अपने संबोधन में आगे कहा कि वर्तमान सरकार ने इस तरह की सड़क बनाई है. उन्होंने सरकार पर हमलावर होते हुए करारा निशाना साधा और कहा कि अभी एक साथी मुझे मिला था तो मैंने उससे पूछा कि गंगा एक्सप्रेस ‘वे’ बना रहे हैं. तो साथी बोले कि टेंडर का टेंडर हुआ फिर टेंडर मिला है. तो सोचो सड़क कैसी बनेगी फिर उन्होंने कहा कि पहले किसी को टेंडर मिला फिर दूसरे को मिला अब तीसरा ये कर रहे हैं वो लोग कहां चले गए अखिलेश ने कहा अगर नाम आ गया सामने तो हो सकता है काम छीन लें इनसे. उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह जब आगरा-लखनऊ वाली सड़क बनी थी

तो नेताजी ने कहा कि इसका उद्घाटन भी हम करेंगे ये सड़कें पहले छत्तीस महीने में बननी थी लेकिन नेताजी के कहने पर ये सड़क तेईस महीने में बन कर तैयार हो गयी और जिस समय सड़क का उद्घाटन हुआ है इक्कीस नवंबर दो हजार सोलह को तो देश के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमान थे उन विमानों को सड़क पर उतार करके नेताजी के सामने सड़क का उद्घाटन हुआ अखिलेश ने कहा कि समाजवादियों ने जो काम करके दिखाए है यह नेता जी ने जो रास्ता दिखाया है उसी रास्ते पे चलकर के हम लोग समाजवादी पार्टी और साथ में विकास को आगे बढ़ाना चाहते है. ये विकास की गति और समाजवादी आंदोलन और नेता जी का रास्ता तभी बढ़ेगा आगे जब आपका सहयोग और समर्थन मिल जाए

Leave A Reply

Your email address will not be published.