उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी पर अखिलेश का तंज : ‘अभिनेता का अभिनय नहीं चला, फिल्म फ्लॉप, सपा के एक और प्रॉजेक्ट का काटेंगे फीता’
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बसाने के प्रस्ताव को मूर्त रूप देने का काम शुरू हो गया है। प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में फिल्म सिटी बनाने के लिए एक ओर जहां ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी ने अपने प्रस्ताव भेजे हैं वहीं दूसरी ओर यूपी सरकार मंगलवार को इस मुद्दे पर एक बड़ी बैठक करने जा रही है। इधर बैठक से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है उन्होंने कहा है कि उनके कार्यकाल के एक और प्रॉजेक्ट को योगी सरकार अपना बताकर फीता काटने की तैयारी में है
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने इशारों-इशारों में सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार के अभिनेता (योगी) का अभिनय (परफॉर्मेंस) काम नहीं आ रहा है
अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने ट्वीट किया, ‘अब सपा काल की फ़िल्म सिटी का श्रेय लेने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार कैंची लेकर फ़ीता काटने को तैयार खड़ी है पर अब न तो उनके अभिनेता का अभिनय काम आ रहा है, न ही कोई डॉयलाग
उनकी फ़्लॉप पिक्चर उतरने वाली है क्योंकि प्रदेश की असली तस्वीर बनाने वालों की एडवांस बुकिंग हो गई है
इस कैबिनेट में फिल्म सिटी को मिल सकती है मंजूरी
मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ फिल्म और टीवी जगत के तमाम लोगों के साथ अपने आवास पर बैठक करेंगे इसमें फिल्म मेकिंग से जुड़े तमाम प्रड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और ऐक्टर्स हिस्सा लेंगे माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद होने वाली कैबिनेट बैठक में फिल्म सिटी के निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी
अखिलेश ने अपने कार्यकाल में की थी फिल्म सिटी बनाने की घोषणा
आपको बता दें कि अखिलेश यादव की सरकार ने यूपी में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी। इस मामले में भोजपुरी अभिनेता और निर्माता रवि किशन भी अखिलेश से मिले थे
रवि किशन ने फिल्म सिटी के लिए 100 एकड़ जमीन देने की मांग रखी थी। रवि किशन अभी बीजेपी के गोरखपुर से सांसद हैं।